रामपुरा

नवयुक्त थाना प्रभारी ने किया नगर रामपुरा बैंको का निरीक्षण

रामपुरा(जालौन)। थाना प्रभारी के चार्ज संभालने के बाद प्रभारी राजीव वैश ने नगर रामपुरा में बनी बैंक शाखाओं का औचक निरीक्षण किया तथा बैंको में लगे सीसी टीवी कैमरो को चेक किया तथा उन्हें दूरस्थ रखने की अपील की तथा थाना प्रभारी रामपुरा ने बैंक ग्राहकों की आईडी और पासबुक की जांच कर सावधानी बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने की सलाह दी उन्होंने कहा की थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटना घटित हो जाती है इसलिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर चैकन्ना निगाह रखने की अति आवश्यकता है जिससे समय रहते उसको पकड़ कर कानूनी कारवाई की जा सके इसके बाद थाना प्रभारी राजीव ने बैंको में लगे सायरन बजवा कर चेक किया जो की दूरस्थ पाया गया बैंको के निरीक्षण के समय थाना प्रभारी राजीव वैश के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुशील पाराशर के साथ हम राही मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button