कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम हीरापुर से 4 दिन पूर्व 21 वर्षीय लड़की को रिश्तेदार अपने प्रेम प्रसंग के जाल में फसाकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया
अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम हीरापुर से 4 दिन पूर्व 21 वर्षीय लड़की को रिश्तेदार अपने प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर अपहरण की घटना को अंजाम दिया। वही पीड़ित ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देकर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी में ग्राम हीरापुर का है।हीरापुर निवासी पीड़ित श्याम बाबू पुत्र उमराव ने कोतवाली कालपी में मौजूद प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को शिकायती पत्र देते हुये अवगत कराया कि घर को सूना पाकर 21 जुलाई 2022 को घर से दोपहर में मेरी बालिक पुत्री कुंती को जनपद फतेहपुर की तहसील जहानाबाद नगर निवासी युवक सरमन जबरन अपने प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाकर अपने वाहन में बैठाकर के अपहरण करके रफूचक्कर हो गया है जब हम लोग खेतों से घर गए तो उस वक्त घर से मेरी पुत्री नदारद मिली मैंने कई जगह खोजबीन की फिर भी मेरी पुत्री का पता अभी तक नहीं लग सका पीड़ित ने पुलिस से पुत्री उपलब्ध कराये जाने तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश हल्का इंचार्ज को दिये।