कालपी

 एनजीटी की टीम ने  गौशाला पहुंचकर किया  भौतिक निरीक्षक 

अमित गुप्ता

कालपी जालौन कालपी एनजीटी की टीम ने कालपी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कदौरा समेत तीन अन्य ग्राम सभाओं मे स्थित गौशालाओं की वास्तविक हकीकत को उप जिलाधिकारी कालपी के साथ पहुंचकर वहां का भौतिक निरीक्षक कर जानकारी प्राप्त की।
सोमवार को जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर आयी एनजीटी की टीम ने पहले दिन कदौरा नगर पंचायत की कान्हा गौशाला का निरीक्षण प्रदूषण बोर्ड लखनऊ की दीपा मैम ने उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक व दो साइंटिस्ट के साथ निरीक्षण किया तथा गौशालाओं की साफ़ सफाई खाने पीने चिकित्सा एंव स्वास्थ्य पर्यावरण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि सहित आवश्यक चीजों की जांच पड़ताल की तथा इसके बाद उन्होनें ग्राम पण्डौरा,चतेला व चमारी गौशालाओं का निरीक्षण किया तथा इन गौशालाओं की वास्तविक हकीकत को मौके पर जाचां व परखा। इस दौरान बडी़ सख्या में आला अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button