जनसमस्याओं को सुनते हुये बोले कि ये काम नहीं कर रहा तो और क्या?
अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी रोज की तरह जन समस्याओं को सुनकर उनका मौक़े पर ही निस्तारित करते हुये तेज तर्रार आई ए एस कालपी उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक ने एक खास मुलाकात में बताया कि आप खुद देख सकते हैं कि मैं जनता का काम कर रहा हूँ अब मैं किसी को कोई सफाई थोड़ा ही देता घूम रहा बस मैं शासन की मंशानुरूप जनता जनार्दन की सेवा कर रहा हूँ और मै अपने कार्य काल में कोई गलत काम नहीं कर सकता और कुछ लोगों का निजी स्वार्थ सिद्ध नहीं हो पा रहा इसलिए वे अपनी बात मनवाना चाह रहे वह हमसे होगा नहीं क्यों कि हमने गलत बात को मान ना सीखा ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले क्या हुआ हम उस पर चर्चा नहीं करेंगे लेकिन यदि किसी कार्य का हमारे पास यदि हल है ही नहीं तो बेचारे आम नागरिक को परेशान क्यों किया जाय बस इतनी सी बात है अधिवक्ता हमारी बात नहीं समझ पा रहे हम उस शिकायत कर्ता को तत्काल लाभ मिले उसे वहीं भेज रहे तो कुछ लोगों को आपत्ति है हम जानबूझ कर तो किसी को गलत रास्ता नहीं बता सकते! हम तो कहते हैं कि प्वाइंट पर कोई बात करे तब न फिलहाल उन्होंने जनता के लिए कहा कि उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं किसी की यदि जैनयूनन कोई समस्या है सीधे आकर मिले मेरे लिए सभी लोग बराबर हैं मेरी नजर में किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं बस गलत का साथी नहीं हूँ !