कालपी

एस डी एम -तहसील दार को हटाने की मांग पर अड़े अधिवक्ता

जालौन तहसील के अधिवक्ताओं ने भी कालपी पहुंच कर दी आन्दोलन को नई हवा

अमित गुप्ता

कालपी जालौन कालपी करीब बीस दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी अधिवक्तओ का आन्दोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है हर एक दिन अधिवक्ताओं को एक नई कारगर रणनीति बनानी पड़ रही है बताते हैं कि आज अधिवक्ताओं ने उन सभी राज नेताओं से बात करने का विचार बनाया है जो विभिन्न राज नैतिक दलों में हैं और अधिवक्ता लिखते हैं उन सभी को आमंत्रण भेजकर आन्दोलन में सहयोग माँगा है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है और पिछले हफ्ते एक दिन वैण्डरो ने एक दिन का समर्थन दिया था अब हर आगे आने वाले हफ्ते में एक एक दिन बढ़ा कर वैण्डर बढ़ चढ़ कर वकीलो का सहयोग करेंगे आपको बताते चले कि अधि वक्ता संघ का कहना है कि उप जिलाधिकारी तहसीलदार जन विरोधी एवं अधिवक्ताओं से घृणा करने वाले व्यक्ति है ! प्रदर्शन कर रहे हैं बार संघ कालपी के अध्यक्ष एडवोकेट गयादीन अहिरवार ने कहा कि चूंकि अभी सिविल कोर्ट बंद चल रही है काफी तादाद में अधिवक्ता साथी जा नहीं रहे इसलिए जुलाई तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा सिविल कोर्ट खुलने के बाद ही आमरण अनशन की डेट फिक्स होगी इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन गंभीरता से नहीं लेता है तो सिविल कोर्ट खुलने के बाद अधिवक्ताओं का यह आंदोलन ऐसा आंदोलन होगा जिसको सारा जहां देखेगा श्री अहिरवार ने कहा कि जिला बार संघ के अध्यक्ष एवं जिले की सभी तहसीलों के बार संघ अध्यक्ष एवं साथियों से बेमियादी हड़ताल में साथ देने की अपील की थी जिसमें जिला अध्यक्ष जी ने इस पर विचार करते हुये 27 जून को पूरे जिले में हड़ताल की जाएगी! बार एकता एकता जिंदाबाद, एसडीएम तहसीलदार मुर्दा बाद के कई बार नारे लगाए गए !
अधिवक्ताओं ने सामूहिक तौर पर कहा कि कालपी एस डी एम और तहसील दार तानाशाह हैं वे किसी की बात ही नहीं सुनते! उन्होंने कहा कि आम जन मानस की समस्याओं का निस्तारण समय से नहीं किया जाता और बात बात पर वकीलो को जेल भेजने की बात करते हैं! इस लिए जब तक उन्हें हटाया नहीं जाता हम लोग हड़ ताल जारी रखें गे हालांकि प्रशा सन की तरफ से की गई कई बार वार्ता विफल हो चुकी है अधि वक्ता दोनों अधि कारियों को हटाने की मांग पर ही अड़े है हड़ताल से क्षेत्र के वाद कारी बहुत परेशान है और बहुत से वकील भी आर्थिक संकट से गुजर रहे है!इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बार संघ दिनेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह निषाद, देवी निषाद इकबाल अहमद, इस्लाम अहमद, जय किशोर कुलश्रेष्ठ,सुरेंद्र सिंह, मनोज यादव, किशोर गौरव, मोहम्मद अमीन ,सूरत सिंह,विरेंद्र, गंगा प्रसाद ,चंद्रभान विद्यार्थी, हरिश्चंद्र कुलश्रेष्ठ, सरवन कुमार निगम, प्रताप श्रीवास्तव, रिंकू कुशवाहा ,अखिलेश कुमार,राकेश तिवारी, राकेश द्विवेदी, राजेश कुमार यादव वरुण प्रताप सिंह मोती सिंह, महाराज सिंह पाल,सौरभ तिवारी, शीतला शरण, रोहित सिंह, मंगल सिंह एच प्रसाद सलौनिया, मोहन लाल श्री वास, वि मि लेश कुमार, गंगा प्रसाद, अजय शुक्ला, राम लखन शुक्ला, दिव्य स्वरूप शैलेन्द्र श्रीवास्तव, भूपेन्द्र लिटौरिया, आदि लोग मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button