कालपी

यूनिवर्सिटी फीस जमा कराने को लेकर कालपी कालेज कालपी में बच्चों की जेब में डाला जा रहा डाका

 

अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालेज के प्रशासनिक भवन ने बैठे चर्चित बाबू और मुकेश पाठक की मिलीभगत से हो रहा बच्चों से अवैध वसूली का खेल
बच्चो से फॉर्वर्डिंग फीस के नाम पर वसूली जा रही अच्छी खासी रकम
बच्चो ने मीडिया के कैमरे में खोली भ्रष्ट मुकेश पाठक की अवैध वसूली की पोल
बच्चो ने नाम न छापने की शर्त पर बताई अवैध वसूली करने वाले की काली करतूत
बाहर से ऑनलाइन कराने वाले बच्चो का नही किया जाता है फार्म जमा
बच्चों से चर्चित बाबू और मुकेश पाठक नमो जीएसटी नामक खुद की दुकान से फार्म भरवाने का बनाता है दबाव
कहीं और से भरवाया तो कालेज की नही मिलेगी किसी भी प्रकार की व्हाट्सएप पर सूचना
बच्चों से स्टेट्स के माध्यम से रविवार को 10बजे से 2 बजे तक नमो जीएसटी सुविधा सेंटर पर यूनिवर्सिटी फॉर्म भरवाने की दे रहा नसीहत
बच्चों से कहता है कि पत्रकारों की झूठी व तथ्यहीन खबरों के बहकावे में न आएं बच्चे
सोशल मीडिया में स्क्रीनशॉट हो रहा जमकर वायरल
पिछले वर्ष भी हुआ था इसी धुरंधर मुकेश पाठक का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद हो गया था अवैध वसूली का खेल बंद
कालेज के प्रधानाचार्य ने मीडिया से कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार करने वाला बख्शा नहीं जाएगा
कालेज के प्रधानाचार्य ने किया मुकेश पाठक के खिलाफ नोटिस जारी
बड़ा सवाल आखिर किसके संरक्षण में हर बार चलता है बच्चों से अवैध वसूली का खेल?
कालपी कोतवाली क्षेत्र के कालपी कालेज कालपी का मामला

Related Articles

Back to top button