कालपी

हाईस्कूल परीक्षा में प्राप्त किए 91.8% अंक

 

रिपोर्ट अमित गुप्ता
कालपी जालौन जिला जालौन की कालपी तहसील के अन्तर्गत महेबा ब्लाक के ग्राम सरसई निवासी मेहेरप्रताप सिंह कुशवाहा के पुत्र चिरंजीवी मेहेरप्रतीक सिंह कुशवाहा ने अथक परिश्रम करके यू0पी0 बोर्ड की 2022 की हाईस्कूल परीक्षा में 91.8% अंक प्राप्त कर अपने पूरे कुल का नाम रोशन किया है ।इस सम्बन्ध में ज्ञात हो कि मेहेरप्रतीक सिंह की कक्षा 8 तक की शिक्षा ग्राम सरसई के ही लव कुश कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरसई, क्षेत्र – महेबा (जालौन) में संम्पन्न हुई है । मेहेरप्रतीक सिंह के माता-पिता भी इसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्राइवेट शिक्षक हैं । इसके बाद मेहेरप्रतीक सिंह ने अपनी कक्षा 9 और 10 की शिक्षा राधा कृष्णा इंण्टर कॉलेज बिनौरा वैद्य से प्राप्त की है ।मेहेरप्रतीक सिंह के बड़े भाई मेहेरजीत सिंह कुशवाहा वर्तमान में भारतीय जल सेना में कार्यरत हैं ।मेहेरप्रतीक सिंह के ताऊजी मेहेरबान सिंह कुशवाहा एक प्राइवेट शिक्षक होने के साथ-साथ दैनिक उद्योग हकीकत समाचार पत्र में तहसील रिपोर्टर भी हैं। फिलहाल मेहेरप्रतीक सिंह की इच्छा कि वह भी अपने बड़े भाई की तरह भारतीय वायु सेना भर्ती होकर अपने देश की सेवा करेगा ।

Related Articles

Back to top button