कदौरा

कदौरा नगर में खुलेआम पॉलिथीन बेची जा रही है पॉलिथीन बेचने वालों को ना किसी अधिकारी का डर है ना किसी प्रशासन का

 

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन कदौरा कई बड़े-बड़े पॉलिथीन माफिया हजारों रुपए का पॉलिथीन का स्टाक किए हुए है
कदौरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व ही काटे गए थे 1 दर्जन से अधिक लोगों के चालान
कई गुप्त जगह पर रखकर माल बेचते हैं बेधड़क जब तक बड़े दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही नहीं होगी यह छोटे दुकानदार पॉलिथीन का इसी तरह से प्रयोग करते रहेंगे अब देखना है क्या सख्त कदम उठाते हैं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह कदौरा नगर में कई दोना पत्तल की दुकान में छुपा कर दी जाती है पॉलिथीन यहां तक तो ठीक है कदौरा किराने की दुकान से लेकर रेडीमेड की दुकान तक पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है जिसमें की कदौरा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा कई दुकानदारों के यहां छापा मारकर पॉलिथीन पकड़ी गई थी उस पर चालान भी किया गया था उसके बाद से पॉलीथिन का उपयोग कदौरा मेन मार्केट में दुकान द्वारा उपयोग किया जा रहा है अब देखना यह होगा कि कदौरा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह कदौरा नगर में खुलेआम पॉलिथीन बेची जा रही है बेचने वालों को ना किसी अधिकारी का डर है और ना ही किसी प्रशासन का अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह पॉलिथीन को बेचने वालों पर क्या सख्त से सख्त कार्रवाई करते हैं

Related Articles

Back to top button