कालपी

3 घरों में लगी भीषण आग घरों का सामना जलकर हुआ खाक

कालपी (जालौन)। ब्लॉक महेवाग्राम पंचायत हीरापुर का है यहाँ पर किसी ने चूल्हे की आग को घूरे में डाल दिया आग धीरे धीरे सुलगी रही लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया जिससे आग ने प्रचंड रुप ले लिया आग ने 3 घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें मुन्ना पुत्र घसीट का अनाज और भूसा और पिता घसीट के छप्पर में रखा अनाज व घसीट की बकरी भी जलकर हुई खाक बीर सिंह पुत्र रामसहाय के घर को भी आग ने लिया अपनी चपेट में आग इतनी विकराल रुप ले गयी की ग्राम वासीयों ने कुछ बचा नहीं पया जिसमें बीर सिंह का अनाज भूसा कपड़े ग्रहस्ती की सामान जलकर हुआ खाक मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जिसने आग पर पाया काबू

Related Articles

Back to top button