0 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
कदौरा(जालौन)। थाना क्षेत्र के ग्राम नाका में बीती सोमवार की रात्रि को एक तिलक समारोह था तिलक शिवकरन के पुत्र बादशाह का था तिलक हमीरपुर जिले के मुंडेरा गांव से आया था तिलक लेकर आये मेहमान व अन्य रिस्तेदार तिलक चढ़ाकर रात्रि में ही वापस लौट गए लेकिन रात में डी जे पर नाच गाना होता रहा इसी तिलक में कदौरा कस्बा के मोहल्ला बमहौरि निवासी वीर सिंह भी अपने भाई राहुल के साथ गया था 12 और 1 बजे बीच राहुल अपने अन्य दोस्तो के साथ कदौरा वापस आ गया लेकिन वीर सिंह डी जे पर ही नाचता रहा और कई बार गीता देवी को भी फ्लोर पर पकड़ लाया और उसे नाचने के लिए कहता जब तीन चार बार वह यह सब कर चुका तो गीता देवी सहित उसके बेटो तथा अन्य रिस्तेदारो ने ऐसा करने से मना किया किंतु वह नही माना यह बात उसके बेटे अभिषेक और रिस्तेदार पंकज उर्फ राजाबाबू , रानू उर्फ रोशन को नागवार गुजरी वह उसे पकड़कर बगल से पड़े खाली प्लाट पर लेकर गए और उसके साथ मारपीट करने लगे इतने में वही पर गीता देवी भी पहुच गई चारो ने मिलकर ईट से उसकी सर पर कई बार किये जिससे उसकी मौत हो गई निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस टीम में सम्मलित थाना प्रभारी उमाकान्त ओझा , एस आई रामचंद्र, कांस्टेबल सूबेदार, योगेश बाबू, पुरषोत्तम सिंह, धर्मेन्द्र सचान व महिला आरक्षी कीर्ति मिश्रा ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चारो अभियुक्तों गीता देवी , शिवभजन उर्फ अभिषेक निवासी नाका पंकज उर्फ राजाबाबू व रानू उर्फ रोशन निवासी चमरसेना कोतवाली कोंच को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण करवाकर जेल भेज दिया मेडिकल परीक्षण में गीता देवी कोरोना पोजटिव निकली थाना प्रभारी उमाकांत ओझा का कहना है कि चरित्र हीनता के कारण उक्त युवक की हत्या हुई है जिसे 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया गया चारो को जेल भेज दिया गया है इसके पहले बीते सप्ताह दुष्कर्म के अभियुक्त को भी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार जेल भेज गया था