कालपी

जंगल में अधेड़ की लाश मिलने से मचा हड़कंम्प,पुलिस ने लिया जायजा

कालपी (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में 50 वर्षीय अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के गले में रस्सी बंधी हुई पाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोल्हूपुर- मदारीपुर रोड में जंगल में एक पेड़ के पास 50 वर्षीय अधेड़ की लाश की पाई गई। फल स्वरूप क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह दल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया। पुलिस एवं फेरेन्सिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि मृतक के गले में रस्सी बंधी हुई थी। जब कि पेड़ में भी रस्सी पाई गई है। ज्ञात हो कि एक जमाने में इन्हीं जंगलों में डकैतों की धमाचैकड़ी मची रहती थी। कुछ भी हो जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button