कालपी

बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवल लीला की समाप्त

कदौरा(जालौन)। कस्बे के मोहल्ला पुरवा निवासी दिलीप उर्फ भूरा अनुरागी 40 बर्ष पुत्र राम आसरे अनुरागी जो बीते दिनों से टीवी की बीमारी ग्रहस्थ था जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था ,मगर बीमारी में कोई सुधार नही था,बीमार युवक ने बीमारी के चलते शुक्रवार की दोपहर को कमरे के दरवाजे बंद कर फांसी का फंदा डालकर फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, आप पड़ोस के लोगो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की व परिवार के अन्य लोगो से जानकारी ली
थाना अध्यक्ष उमाकानत ओझा ने जानकारी देते हुये बताया कि म्रतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसका विवाह लगभग 15 बर्ष पूर्व हुआ था,म्रतक के तीन बच्चे है जिसमे बड़ा पुत्र आयुष 12 बर्ष,छोटा पुत्र समर 9 बर्ष,,और एक बेटी शिवाशी 6 बर्ष भी है जो कुछ बर्षो से पत्नी व बच्चे दिल्ली में मजदूरी करते है,म्रतक युवक अपने आवास में रहता था और मेहनत मजदूरी कर अपने माँ बाप का भरण पोषण कर अपना इलाज की कराता था,

Related Articles

Back to top button