0 उच्च अधिकारियों के चहेते लाइटमैन लेते लोगों से बगैर कनेक्शन बिजली चलाने का ठेका
0 धन वसूली कर अधिकारियों को करते हैं गुमराह
कालपी (जालौन)। एक ओर बिजली विभाग का गहनता से चल रहा चेकिंग अभियान तो वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के लाइनमैन जलवा रहे बगैर कनेक्शन अपने दम पर बिजली कंजूमर का कनेक्शन कटने पर पूरा मामला आया सामने लाइनमैन कंजूमर से लेता था 400 रू माह बगैर कनेक्शन बिजली जलाने का उच्च अधिकारियों के चहेते लाइनमेन लेते हैं लोगों से बगैर कनेक्शन बिजली जलाने का ठेका वसूली कर अधिकारियों को करते हैं गुमराह या फिर नीचे से ऊपर तक चलता है सुविधा शुल्क का खेला जब तक लाइनमेन एक जगह रहता है तब तक करता है कंजूमर से बसूली और तभी तक नहीं पड़ता बिजली विभाग किसी की बिजली यही है सच्चाई लाइनमैन के जगह बदलते ही उसी मोहल्ले में पकड़ी जाती हैं बड़ी तादाद में कटिया ऐसा लगता है जैसे बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को नहीं है पता अपने चहेते लाइनमैनो की करतूतों का या फिर सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनने का करते हैं ढोंग कंजूमर के द्वारा सोशल मीडिया पर बिजली विभाग की पोल खोलने का वीडियो हुआ वायरल