कालपी

नियामतपुर पॉवर हाउस से चौबीस घंटे में होती है चार घंटे लाइट सप्लाई

 

0 विद्युत विभाग की लाइट व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान

0 बिजली के तार जर्जर होने के कारण आय दिन होते है फाल्ट फिर जेई साहब करते है अनदेखा

कालपी जालौन आपको बता दे की कई साल से टाला मटोली चल रही है नितमतपुर पावर हाउस की लेकिन नियामतपुर क्षेत्र में कभी बीस घंटे लाइट समय से नही आई बल्कि आस पास के फीडरो में समय से लाइट चल रही है क्योंकि नियामतपुर फीडर के कर्मचारी दिन में लॉलीपॉप मुंह में डालकर चूसते रहते है और शाम होते ही लाइट का फाल्ट ढूंढते है जब शाम को फोन करके लाइट को पूछा जाता है की लाइट कब आयेगी तो बताते है मालूम नही कब आयेगी और अगर दुबारा फोन करके पूछा तो फोन ही स्विचोफ करके दांत में उंगली दबाकर सो जाते है
खैर कोई बात नही किसी की तकलीफ से किसी को क्या फर्क पड़ता है जिस पर गुजरती हैं केवल उसे ही फर्क पड़ता है बड़े वाले साहब तो ए सी में आराम फरमाते है बड़े साहब को क्या अहसास होगा की देहात क्षेत्र की जनता लाइट की वजह से गर्मी से किस तरह जूझ रही है लेकिन इस बात का अहसास बड़े साहब भीनहीं होगा क्योंकि बड़े साहब की अच्छा खासा सरकार से वेतन मिल रहा है और ऑफिस में एसी के अंदर कुर्सी में बैठकर टेबिल के ऊपर पैर रखकर आराम से ज़िंदगी के मजे लेने को मिल रहा है और भला क्या चाहिए साहब की ये बात सच है हमारा काम बनता भाड़ में जाए जनता बल्कि साहब को ये मालूम होना चाहिए की जनता के ही पैसे से हमको एसो आराम फरमाने को मिलताहै और जनता ने आपको अपनी समस्या का समय से समाधान करने को रक्खा है न की घोटाला करने के लिए इसी क्रम में कुछ संविदा कर्मियों ने बताया की उनका वेतन करीब चार महीने से नही मिला और बताया की जेई साहब टहलाते है लिकिन हमारा वेतन पास नही करते है बल्कि एक गरीब संविदा कर्मी अपना अपने परिवार का पेट पालने के लिए अपनी जान बिना परवाह किए अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के खंभा मेंचढ़कर बिजली की लाइन सही करके चंद पैसों के लिए जनता की सेवा करता है फिर भी बड़े पेट के अधिकारी उनका समय से पेमेंट नही करते है एक ओर योगी जी दावा करते है की यूपी मेंअठारह से बीस घंटे लाइट देहात क्षेत्रो मे दी जाएगी लेकिन कही कही चार घंटे भी लाइट नही दी जाती कर्मचारी एवम अधिकारी कहते क्या है मेरी मजबूरी है तो जनता की मजबूरी लाइट की सही व्यवस्था को करना क्या जरूरी
अब सवाल यह है की ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी एवम अधिकारी पर क्यों नहीं होती करवाही क्यों नहीं चलता बाबा हंटर

यूपी में राम राज्य है
बाबा का साम्राज्य है
बिजली बिना प्रकाश है
गर्मी से जनता त्रस्त है

Related Articles

Back to top button