कालपी

प्रभु का अगला अवतार कालपी धाम जैसे पावन पवित्र स्थान पर ही होगा

जगतगुरु राम स्वरूपाचार्य जी

कालपी(जालौन) जिस धरा धाम में भगवान विष्णु के अंश कृष्ण द्वैपायन महिर्षि वेद व्यास ने जन्म लिया जिस भूमि पर सूर्य पुत्री यम की बहन मां कालिन्द्री के तट पर भगवान श्री कृष्ण के पौत्र ने श्राप से मुक्ति के लिए घनघोर तप कर श्राप से मुक्ति पाई और भगवान सूर्य के अलौकिक मन्दिर का निर्माण कराया जिस नगर की हर गली हर रास्ते पर भूत भावन भगवान भोलेनाथ के अनेका अनेक शिवालय हों जिस पावन धाम में शक्ति स्वरूपा मान दुर्गा के अनन्य रूपों के मन्दिर विद्यमान हों ऐसी पावन पवित्र भूमि दुनिया में विरले ही है और मेरा विश्वास है कि ऐसी पावन धरा में ही भगवान अपने आने वाले स्वरूप में प्रगट होंगे।
उक्त बात नगर के व्यास क्षेत्र में स्थित उत्तर भारत की सबसे बड़ी नागा साधुओं की गद्दी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान में चल रहे विराट धार्मिक अनुष्ठान श्री विष्णु महायज्ञ में पधारे श्री कामतानाथ पीठाधीश्वर जगत गुरु श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने राम कथा पंडाल में उपस्थित सैकड़ों भक्तों के बीच कही ।
बताते चलें कि श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री राम करन दास जी महराज की अध्यक्षता में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी धाम में 21 अप्रैल 2022 से 21कुंडीय विशाल श्री विष्णु महायज्ञ में प्रातः 8बजे से यज्ञशाला में आहुतियों से प्रारम्भ हो जाता है साथ ही विशाल कथा पंडाल में शुरू हो जाती है शिव पुराण कथा दोपहर 12बजे से श्री मद भागवत कथा शुरू होती है जो अपराह्न 4बजे तक चलती है इसके बाद शुरू होता है संत समागम एवं रामकथा प्रवचन जिसमें हर दिन देश के महान संत महात्मा एवं विद्वानों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम राम की तमाम सुनी अनसुनी कथाओं का रसास्वादन होता है। इसके बाद शाम 7बजे से प्रस्तुत होती है महान कलाकारों द्वारा श्री राम लीला । कार्यक्रम के अन्तर्गत 24अप्रेल को साकेत वासी महामंण्डलेश्वर पूज्य संत जयराम दास जी महराज तथा गौलोकवासी महामण्डलेश्वर पूज्य संत रामकिशोर दास जी महराज की मूर्तियों की स्थापना तथा शिव परिवार और शनि देव भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हुई 25 अप्रेल को तमाम बटुकों का विद्वान पंडितों द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया।29अप्रेल तक चलने वाले इस महान आयोजन में दिन प्रतिदिन भक्तों की भीड़ बढ़ रही है बाहर से आए भक्तों को रहने खाने पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। जिसमें लगे बड़ा स्थान के भक्तों हरिश्चंद्र दीक्षित बापू,
श्री नरायन द्विवेदी लठा महाराज, कल्लू शुक्ला, मनोज पाण्डेय, बड़े विश्नोई, धर्मेंद्र यादव,बट्टू महाराज, मलखान सिंह यादव, अवधेश बाजपेई,राजू पाठक,ब‌जेन्द्र सिंह, अशोक बाजपेई,दीपू तिवारी,दीपू यादव,एडवोकेट रामकुमार तिवारी,मनसुख यादव,
पप्पू पाल, राजेंद्र साहू, दिनेश सैनी, राम बाबू निषाद,सहित तमाम लोग पूरी श्रद्धा और मेहनत से नगर तथा क्षेत्र के तमाम दानी धर्माताओं के सहयोग से कार्यक्रम की सफलता के भागीदार बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button