कोंच

बाइक ऑटो में भिंड़त,बाइक सबार घायल

कोंच (जालौन) घर से कोंच आ रहे बाइक सबार व ऑटो में जोरदार टक्कर होने से बाइक सबार बुरी तरह से घायल हो गया घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया जिसमें डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झाँसी रिफर कर दिया आपको बता दे कि भेड़ निवासी नीलू पटेल अपनी बाइक प्लेटना up 92AJ 1403 से कोंच जा रहै थे तब नदीगांव रोड पर भारत गैस एजेंसी के पास ऑटो up 93T 0249 से भिंड़त हो गई और नीलू गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना मिलते ही मौके पर मंडी चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार मौके पर पहुँचे पर घायलों को अस्पताल भिजबाया और ऑटो को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कर दिया है

Related Articles

Back to top button