कोंच

27 और 28 अप्रैल की विद्युत कटौती टली

कोंच(जालौन)। बिजली विभाग द्वारा 27 और 28 अप्रैल को सुबह 6 से 9 बजे तक विद्युत कटौती की जो सूचना नागरिकों को दी गई थी उस कटौती को फिलहाल टाल दिया गया है। अब ये सप्लाई कब बंद रहेगी, इसकी सूचना बाद में दी जाएगी। बता दें कि कोंच उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने सोमवार को सूचना प्रसारित की थी कि सुखवीर एग्रो सोलर प्लांट लाइन का टॉवर खड़ा होने के कारण 132 केवी विद्युत उपकेंद्र कोंच से निर्गत सभी 33ध्11 केवी की लाइनें बंद रहेंगी जिस कारण कोंच टाउन, कोंच देहात, नदीगांव, कैलिया, रेंढर, हरदोई गूजर की सप्लाई 27 व 28 अप्रैल को सुबह 6 से 9 बजे तक तीन घंटे बाधित रहेगी। अब टॉवर खड़ा करने का काम फिलहाल टल गया है।

Related Articles

Back to top button