
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गल्ला मंडी स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में नंदलाल भगवान कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पुजारी ने भगवान श्रीकृष्ण को पवित्र गंगाजल से स्नान कराने के बाद सुंदर अंगवस्त्र धारण कराए। भक्तों द्वारा गाए गए मंगल गीतों से प्रांगण गूंज उठा। शाम को मंडी परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया।
व्यवहारी भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण कन्हैया के छठी महोत्सव पर गल्ला मंडी स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर प्रांगण को खूबसूरती से सजाया। जहां पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम हुए। शाम को भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल से स्नान कराने के बाद सुंदर वस्त्र धारण कराए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाते हुए जयकारे लगाए। इसके बाद भगवान को भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने प्रभु के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर, बम्बई वाले मंदिर, मुरलीमनोहर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंडी परिसर में शाम के समय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने भंडारे को चखा। कार्यक्रम में प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा, मोहन सिंह कुशवाहा, गजेंद्र सिंह गुर्जर, देवेंद्र यादव, संदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र दीवौलिया, सौरभ अग्रवाल, राजेश मानपुरा, नीरज अग्रवाल, वीरेंद्र कुशवाहा, रिंकू गुर्जर, अरूण कुशवाहा, शैलेंद्र सेंगर, दीपू कुदारी, अभिषेक शिवहरे, अंशुल सक्सेना, बृजेश राठौर, योगेशचंद्र अग्रवाल, शिवम पाठक, अनिल गुप्ता आदि ने सहयोग किया।