
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक ने वृद्ध के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित वृद्ध के नाती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी जवान सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बाबा बाबूराम गांव के घर में अकेले रहते हैं। बुधवार की रात उनके घर में गांव का ही युवक रोहित चोरी के इरादे से पीछे की दीवाल फांदकर अंदर घुस आया। अंदर आवाज आने पर बाबा की आंख खुल गई और उन्होंने युवक को ललकारा। जिससे नाराज रोहित ने बाबा के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित के नाती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।