कोंच

सपा महासचिव रामगोपाल के नाती का सपाईयों ने किया स्वागत

कोंच(जालौन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के नाती कार्तिकेय यादव शनिवार की शाम अपने एक निजी कार्यक्रम के तहत कोंच क्षेत्र के ग्राम घुसिया आये जहां सपाईयों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
ग्राम घुसिया में सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र यादव के आवास पर पहुंचे कार्तिकेय का स्वागत करते हुए सपाईयों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और जिंदाबाद के नारे लगाये।इस दौरान कार्तिकेय ने वहां मौजूद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर संगठन के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई की।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाला समय हम सभी समाजवादियों का है और इस क्षेत्र को आगे ले जाया जायेगा।राघवेंद्र यादव ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस दौरान वरिष्ठ नेता सरनाम सिंह यादव, डॉ शिवम यादव, डॉ मृदुल दांतरे, शिवी यादव, अजय गुप्ता, गौरव अग्रवाल, रवि यादव, कुलदीप, सचिन, अखिलेश, सुरेन्द्र, जीतू यादव, ताहिर कुरैशी, शांतनु यादव, मुलायम कुशवाहा, श्यामू यादव, अंकित, प्रदुम, शिवपाल यादव, संजीव, गुल्लू यादव, अमन गुप्ता, सौरभ, आकाश सोनी, संजू पटेरिया, शिवम चैबे, दर्पण पटेल, दीपक पटेरिया, छोटू अहिरवार आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व कार्तिकेय का कोंच नगर में भी रवि यादव मेडिकल, शांतनु यादव, ताहिर कुरैशी आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
फोटो परिचय—
युवा सपा नेता का स्वागत करते कार्यकर्ता।

Related Articles

Back to top button