कोंच

नाबालिग किशोरी को भगा ले गया युवक

कोंच(जालौन)। अपने परिवार का पेट पालने के लिये अपना घर छोड़कर गैर प्रान्त से आकर यहां डेरा डाले एक महिला की नाबालिग बेटी को डेरे में शामिल युवक ही बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया।
राजस्थान के जिला जोधपुर की तहसील बिड़ाला के ग्राम जांच निवासी महिला पांची पत्नी चेनाराम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में डेरा डालकर भेड़ें चराती है।डेरे में एक युवक पटेल आदिवासी पुत्र बरु निवासी ग्राम मानिकपुर तहसील पिछोर जिला शिवपुरी एमपी भी रुका हुआ है।जो की शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उसकी 15 बर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर उस समय अपने साथ भगाकर ले गया जब वह भेड़ें चराने गयी हुई थी। पीड़ित महिला पांची ने पुलिस से घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बेटी की बरामदगी कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button