Uncategorized

मूलभूत समस्याओं के खिलाफ लामबंद हुये व्यापारी

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महाकाली लाइन व्यापार मण्डल क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक सेक्टर अध्यक्ष सुनील कामरा की अध्यक्षता एवं संयुक्त महामंत्री दीपन सोनी के संचालन में समय से हुई। बैठक में प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन मयूर, नगर अध्यक्ष महेश जैन, बरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतम सर्राफ, अखिलेश चौधरी का सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि बाजार में सैकडो दो पहिया वाहनों के खडें होने के कारण आवागमन पूर्ण तथा अवरुद्ध हो जाता है तथा इसके साथ ही महावीर प्याऊ के समीप एवं देवेन्द्र लाउड स्वीकर के सामने लगें दो विघुत पोलो में लगें अनावश्यक विघुत तारों आये दिन स्वारकिंग होती रहती है कभी भी कोई भी घटना घट सकती है। माँ काली लाइन क्षेत्र में पेशाब घर की सफाई कभी पालिका द्वारा नहीं की जाती है। जिससे बढतें प्रदूषण के कारण बीमारिया जन्म लेती है।

Related Articles

Back to top button