Uncategorized

गुडडू राजा बुन्देला ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा

गुटबाजी के चलते उपेक्षा का लगाया आरोप

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। समाजवादी पार्टी से कद्दावर नेता चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला उर्फ गुडडू राजा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पार्टी से टिकिट न मिलने के बाद पार्टी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुये प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गुडडू राजा ने इस्तीफा पत्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजते हुये निजी अनुभव साझा करते हुये पार्टी पर स्थानीय स्तर पर गुटबाजी का आरोप लगाया है। गुडडू राजा बुन्देला ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में बताया है कि वह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप मे तन मन से 12 वर्षों से अधिक समय से काम करता चला आ रहा हूँ। लेकिन पार्टी में स्थानीय नेताओं की गुटबाजी के चलते मुझे व मेरे समर्थको को वह सम्मान नहीं मिला। हालांकि गुडडू राजा समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता और चेहरे के रूप में जाने जाते हैं। उनका समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देना निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी को एक बड़ा आघात पहुंचा सकता है। वहीं दूसरी ओर गुडडू राजा बुन्देला के समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बुन्देलखण्ड के राजनैतिक गलियारों में हलचलें उत्पन्न हो गयीं हैं।

Related Articles

Back to top button