गोली मारकर हत्या:देर रात ढाबे पर बैठे प्रधान पुत्र को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, युवक
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर । देर रात हाईवे पर ग्राम अमझरा के पास स्थित एक ढाबे पर कार में बैठे प्रधान पुत्र की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि युवक को जिंदा समझकर उसके साथी उसे उपचार के लिए ललितपुर अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है किथाना बालाबेहट स्थित ग्राम महोली निवासी ग्राम प्रधान राजेश राजा पति स्वर्गीय चाली राजा उर्फ गजेंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र प्रताप सिंह गुरुवार की रात 11:45 बजे के दरम्यान अपने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय राज्यमार्ग-44 स्थित ग्राम गोना तिराहे के आगे अमझरा के निकट मंगलम ढाबा पर पार्टी कर रहा था। जब वह खाना खाकर ढाबे के सामने खड़ी अपनी गाड़ी में ड्राइवर वाली सीट पर बैठा था। तभी पीछे से किसी ने बंदूक से गोली चला थी, जो कौशलेंद्र की पीठ में जा धंसी। गोली लगने से कौशलेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर उसके साथी दौड़े और घायल हुए कौशलेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।