Uncategorized
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों पर IT एक्ट के तहत होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ललितपुर आलोक सिंह ने कड़े शब्दों में निर्देश दिए हैं कि ऐसे व्यक्ति जो सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में भ्रामक एवं अस्पष्ट खबरें फैला रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हीकृत कर उनके विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखी जा रही है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।