अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। आर वी ग्रुप आफ कंस्ट्रक्शन का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। ब्लाक प्रमुख ने फीता काट कर उद्घाटन किया। बंगरा रोड रावतान में स्थित सीमेंट, सरिया, बालू, गिट्टी, ईटा के आर वी ग्रीप आफ कंस्ट्रक्शन का ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन व राजबीर सिंह राजावत ने फीता काट कर शुभारंभ किया।इस मौके पर अनुरूद्ध प्रताप सिंह, आलोक शर्मा, बबलू सेंगर, राहुल राजावत सुभाष दुबे,राकेश प्रधान,संजू तोमर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।