कालपी

आटा मे अज्ञात चोर दो ट्यूबवेलो के स्टार्टर चोरी कर ले गए

अमित गुप्ता

कालपी जालौन आटा जालौन स्थानीय कस्बा आटा के किसानों कै प्राइवेट नलकूपों पर, अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर स्टार्टरो की चोरी कर ली है
आटा ग्राम कै उन्नतशील कृषक प्रमोद कुमार तिवारी ने थाना आटा में तहरीर देते हुए बताया की आटा से भदरैखी रोड पर बाई ओर स्थित उनके नलकूप पर गत सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर कोठी से निकलै पाइप की बगल में सेंद कर के अंदर घुस गयै और स्टार्टर को काटकर चुरा ले गए उन्होंने एक जानकारी में यह भी बताया कि उन्हीं के पास में स्थित बी,एम,टो, इंटर कॉलेज का नलकूप भो है जिसका ताला तोड़कर अज्ञात चोर वहां से भी स्टार्टर की चोरी कर ले गए हैं आटा थाना के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम ने एक जानकारी में बताया कि नलकूपों पर हुई चोरी की जांच की जा रही है जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी

Related Articles

Back to top button