कोंच

पहले दिन 20 किशोर व किशोरियों ने लगवायी कोवेक्सिन की डोज

कोंच(जालौन)। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रोन के देश भर में रोज बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष तक के किशोर व किशोरियों को निर्धारित कोवेक्सिन का टीका लगाया जाना सोमवार से प्रारंभ हो गया है।
कोंच तहसील क्षेत्र के 15 वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष तक के सभी किशोर व किशोरियों को टीका लगाये जाने हेतु एक मात्र सेंटर कोंच सीएचसी में बनाया गया है। सीएचसी केंद्र प्रभारी डॉ आरके शुक्ला ने बताया कि पहले दिन कोविन एप पर पंजीकरण कराने वाले कुल 20 किशोर व किशोरियों टीका लगवाने हेतु सेंटर पर आये थे जिन्हें ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी पूनम लखेरे, रचना व व्रजेंद्र ने टीका लगाया। वहीं अपने माता पिता के साथ टीका लगवाने पहुंचे किशोर व किशोरियों में कोरोना से बचाब व अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर चेतना देखी गयी।
फोटो परिचय—
किषोर बालक को कोरोना वैक्सीन लगाती स्टाफ नर्स।

Related Articles

Back to top button