कोंच(जालौन)। आसन्न विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा होने से पूर्व ही प्रशासन अपने स्तर पर सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने में तेजी से जुटा हुआ है। इसी क्रम में एसडीएम रामकुमार व सीओ शाहिदा नसरीन ने सोमवार को नगर में स्थित बंदूक की दुकानें चैक की
एसडीएम व सीओ मारकंडेश्वर तिराहा स्थित वर्मा गन हाउस पहुंचे लेकिन उक्त दुकान बंद पाई गयी। बताया गया कि यह दुकान बीते लंबे समय से बंद ही चल रही है। वहीं पटेल नगर में जेडीसी बैंक के सामने स्थित अनुपम गन हाउस पर पहुंचकर अधिकारियों ने 12 बोर के कारतूसों की उपलब्धता व बिक्री की जानकारी लेते हुए स्टॉक रजिस्टर समेत अन्य अभिलेख चैक किये और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे चैक किये। एसडीएम व सीओ ने दुकान संचालक शम्भूदयाल स्वर्णकार को निर्देश देते हुए कहा कि अन्दर की तरह ही दुकान के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और कैमरे हमेशा चालू स्थिति में रखें।वहीं बाहर दुकान के नाम का बोर्ड भी लगवाये जाने के निर्देश उन्होंने दुकान संचालक को दिये।इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही भी साथ रहे।