कालपी जालौन आटा जालौन आटा थाना पुलिस ने , इटोरा से उरई रोड पर बम्होरी कला के मोड़ पर बाई तरफ पानी से भरी खंती से एक अधेड़ का शव मंगलवार को सुबह बरामद किया शिनाख्त होने पर उसका नाम अरविंद तिवारी पुत्र माता प्रसाद तिवारी 50 वर्ष निवासो बम्होरीकला बताया गया है
जानकारी के मुताबिक गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार को अरविंद अपनी बाइक से ग्राम संदो गया था आज सवेरे जब गांव के लोग वहां से गुजरे तोउन्होंने देखा कोई व्यक्ति खंती में पड़ा है देखने पर अरविंद तिवारी निवासी बम्होरी को पाकर हड़कंप मच गया घर में सूचना देने पर परिवारी जन दौड़ पड़े लोगों में जन चर्चा रही कि ग्राम संधि से लौटते समय किन्ही कारणों से यह दुर्घटना हुई हैपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर , पोस्टमार्टम के लिए भेजा है