कोंच(जालौन)। गत रोज पेट्रोल डालकर युवक को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में थाना कैलिया में दर्ज कराये गये मुकदमे के आरोपी रामलखन राठौर पुत्र गोविन्दलाल व रविन्द्र पांडेय पुत्र गोविंद पांडेय निवासी कैलिया को थानाध्यक्ष आरएन यादव के नेतृत्व में दरोगा अभिषेक सिंह,रामचंद्र वर्मा, सिपाही श्यामहरी ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि कैलिया निवासी हरिओम शिवहरे पुत्र बलराम शिवहरे ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि 21ध्22 जुलाई की रात उसका भाई चंद्रप्रकाश लकड़ी के टाल पर सो रहा था तभी रामलखन व रविन्द्र ने पुरानी रंजिश को लेकर भाई के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी और मौके से भाग गये थे।गंभीर हालत में भाई का ग्वालियर में उपचार चल रहा है।उक्त घटना को लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 307,436,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।