कोंच

बिजली समस्या पर कार्यवाही न होने पर विफरे किसान

0 सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

कोंच(जालौन)। बीते कई दिनों से बिजली समस्या से जूझ रहे किसानों ने पूर्व में की गई शिकायत पर अब तक कार्यवाही न होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग, अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
तहसील क्षेत्र के सामी फीडर से जुड़े करीब दर्जन भर गांवों के किसानों ने सोमवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को सौंपे प्रार्थना पत्र में कहा कि बीते एक पखबाड़े से अधिक समय से बिजली बहुत कम आ रही है, उसमें भी लो वोल्टेज की समस्या से निजी नलकूप नहीं चल पा रहे हैं जिससे धान आदि फसलें पानी के अभाव में सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं।किसानों ने कहा कि सामी फीडर की बिजली लाइन काफी जर्जर होने के चलते आये दिन टूटती रहती है जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है और सामी फीडर से दोहर क्षेत्र की बिजली जोड़ देने से बिजली की समस्या और भी गहरा गई है जिसको देखते हुए क्षेत्र में एक नया विधुत सब स्टेशन बनबाया जाये।किसानों ने एसडीएम से कहा कि बीती 18 जुलाई को बिजली समस्या को लेकर की गई शिकायत पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिससे किसान परेशान हैं और जल्द ही बिजली समस्या नहीं सुधरी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।वहीं एसडीएम ने नाराज किसानों की बात सुनकर मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य से बात की और व्यवस्था सुधार हेतु निर्देशित किया है।उप खंड अधिकारी ने अगले कुछ दिनों के अंदर व्यवस्था सुधार हेतु किसानों को आश्वस्त किया है।ज्ञापन सौंपने वालों में दीपेंद्र सिंह, चित्रांगद सिंह, गौरी चबोर,मिलन,रामकुमार, जितेंद्र, राघवेंद्र,आ अभितेंद्र, रामपूजन, पंकज,यतेंद्र, रामहित आदि किसान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button