कोंच(जालौन)। हिंदू धर्म में श्रावण महीना आशुतोष शिव को समर्पित अति पवित्र माना जाता है और इस महीने में भगवान शिव की विशेष प्रकार से पूजा-अर्चना भी की जाती है। भक्त अलग अलग तरीके से भगवान शिव का रुद्राभिषेक जलाभिषेक इत्यादि अनुष्ठान करते हैं। सावन के दूसरे सोमवार को विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक और भूतभावन भोलेबाबा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नगर के मोहल्ला प्रताप नगर में स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में व्यापक लोक कल्याणार्थ व नगर की सुख शांति के लिए भगवान शिव का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक आयोजित किया जा रहा है जिसमें भगवान शिव के हजारों शिवलिंग श्रद्धालुओं द्वारा निर्मित कर उनका अभिषेक किया जा रहा है।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बड़े भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता शिव मंदिरों और शिवालयों में लगना शुरू हो गया। बोल बम और हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण शिवमय हो रहा था। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को पंचामृत स्नान करा कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर आक धतूरा भांग पुष्प नैवैद्य अर्पित किए। महाकालेश्वर, भूतेश्वर, बक्सेश्वर, सिद्धेश्वर, मारकंडेयश्वर, पठेश्वर, झलेश्वर, गुप्तेश्वर, पीपलेश्वर आदि महादेव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान संपन्न हुए। इधर, शीतला माता मंदिर में व्यापक लोक कल्याण के लिए शिवार्चन और रुद्राभिषेक आयोजित किया गया है। यह आयोजन हर वर्ष श्रावण मास में यहां नगर वासियों के सहयोग से किया जाता है। 21 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक निरंतर रुद्राभिषेक कार्यक्रम चलेगा तदोपरांत 29 जुलाई को विशाल भंडारे का भी आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर हरीओम यादव, अर्पित वाजपेयी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।