अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मंद बुद्धि नशे के आदि युवक ने सिकरीराजा बैंक से 1 करोड़ की लूट की सूचना डायल 112 पर दे दी। बैंक से 1 करोड़ की लूट की सूचना पर पुलिस परेशानी हुई। पुलिस जांच में लूट का मामला झुठा निकला। कोतवाली क्षेत्र खनुंवा निवासी ओमकार पटेल ने सुबह लगभग साढ़े 10 बजे डायल 112 पर सूचना दी कि वह सिकरीराजा में आर्यावर्त बैंक में मौजूद है तथा बैंक से 1 करोड़ की लूट हो गयी है। बैंक परिसर से 1 करोड़ की लूट की सूचना पर कोतवाली पुलिस चैकन्ना हो गयी। कोतवाली पुलिस के साथ सी ओ संतोष कुमार भी सक्रिय हो गये तथा आनन फानन में सिकरीराजा पहुंच गये। बैंक पहुंचते ही फोन कर लूट की सूचना देने वाले ओमकार पटेल की तलाश की तथा पूछताछ की। पूछ के दौरान पता चला की लूट की सूचना गलत है तथा सूचनादाता मंद बुद्धि युवक है तथा नशे का आदि है। लूट की सूचना झूठी निकलने पर पुलिस ने चैन की सांस की ली तथा सूचना देने वाले युवक को पुलिस अपने साथ कोतवाली ले आयी है।