अमित गुप्ता
कालपी जालौन-अधिशासी अभियंता के निर्देश पर खंढीय कार्यालय की टीम की मौजूदगी में
एसडीओ आदर्श राज तथा अवर अभियंता राजेश शाक्य के नेतृत्व विभागीय टीमो के द्वारा महेवा तथा कालपी नगर के कई मुहल्लो में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा डेढ़ सैकड़ा बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई। तथा दस लाख रुपए राजस्व वसूला गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी के उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता राजेश शाक्य, महेवा के अवर अभियंता रमाकांत,
टीजीटू भूपेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार आदि की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया। सोमवार को महेश ग्राम, हैदरीपुरा, भट्टी पुरा, दमदमा, इंदिरा नगर, राम चबूतरा में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान करीब डेढ़ सैकड़ा बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर बिभागीय कर्मचारियों ने कालपी नगर में चैकिंग अभियान चलाया। बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम में अंजय कुमार निगम रिंकू गुप्ता आदि कर्मचारियों की मौजूदगी रही। चैंकिंग होने से बकायेदार उपभोक्ताओं में खलबली मच गई।
टीम ने ओटीएस योजना के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया।
फ़ोटो- चैकिंग अभियान में जुटे विभागीय अधिकारी
फोटो- चेकिंग में जुटी टीम