ललितपुर

मड़ावरा में खेल के मैदान के लिए दहाड़े युवा: एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

बोले- नहीं है खेल-कूद के लिए कोई स्थान,ग्राम सभा की खाली भूमि पर बनाया जाए खेल का मैदान

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा। ललितपुर जिले के मड़ावरा तहसील क्षेत्र के ग्राम पिपरट में खेल का मैदान नहीं होने से युवा काफी परेशान हैं। दर्जनों की संख्या में तहसील पहुंचे युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि पर खेले का मैदान बनवाए जाने की मांग की है।
सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे दर्जनों युवाओं ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत रखवारा के पिपरट में एक भी खेल का मैदान नहीं है, जिससे युवाओं को खेलकूद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बताया गया है कि ग्राम सभा की पर्याप्त जगह भी खाली पड़ी है। उनकी मांग है कि ग्राम सभा की खाली जगह पर एक खेल का मैदान बनवाया जाए जिससे युवाओं को खेलने के लिए भटकना न पड़े और उन्हें अपने क्षेत्र में ही एक स्थाई खेल का मैदान मिल सके।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह यादव,अजीब कुमार,अजय,प्रहलाद,सत्यभान सिंह,संतोष कुमार,आशीष,कल्याण सिंह, सत्येन्द्र सिंह,रामकंकन, जितेन्द्र, अरविन्द सिंह,साहब सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सूरज पाल सिंह,नीलेश कुमार, सत्येन्द्र सिंह,रूपेश सिंह,आजाद सिंह,मनीष सिंह, रामप्रताप सिंह,बृजेश सिंह,अनुज कुमार,प्रभान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button