
अभय प्रताप सिंह
मड़ावरा(ललितपुर)। नवरात्रि पर्व पर क्षेत्र में माहौल काफी धर्ममय चल रहा है, कस्बे समेत ग्रामीण अंचल में दुर्गा पांडालों में आदिशक्ति ने विभिन्न 09 स्वरूपों की प्रतिमाओं की स्थापना कर उनकी आराधना कर धर्म लाभ उठाया जा रहा है। सोमवार को ग्राम रनगांव में सौंजना रोड पर स्थित श्री शारदा देवी शक्तिपीठ पर 51 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई । भव्य चुनरी यात्रा का शुभारंभ मोती महाराज मन्दिर होते हुये प्रसिद्ध शारदा माता मन्दिर पहुंची। जहां संगीतमय आरती कर श्रद्धा भाव से माता के मंदिर पर चुनरी भेंट की गई। चुनरी यात्रा के दौरान हरदास गन्धर्व, हरिराम गन्धर्व, भगवानदास गन्धर्व, प्रभुदयाल गन्धर्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललितपुर, डॉ शिवकरण सिंह तोमर, सुन्दर कुशवाहा गौना, अमित जैन भंडारी, आनंद गन्धर्व, अंगद पटेल, ऊदल गन्धर्व, गोलू गन्धर्व, आनंद कटारे, अखिलेश साहू, हाकिम राकेश सचिन रजक, पहलाद, अनिल , अंकित, प्रतिपाल, राहुल खटीक समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।