
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जिले में नौ दिन तक चले नवरात्र उत्सव का समापन सोमवार को जवारा विसर्जन के साथ हो गया। ललितपुर नगर में जवारे तालाब पर विसर्जित किये गये वहीं कस्बा पाली में अलग-अलग मोहल्लों से महिला और पुरुष जवारा विसर्जन करने के लिए निकले।माता के भक्तों ने उन्हें भक्तिभाव के साथ विदा किया,माता के जसगीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए,नवरात्र नवमी पर सोमवार को दुर्गा पंडालों में सुबह से ही हवन पूजन शुरू हो गया था,देर रात तक दुर्गा पंडालों में हवन पूजन चलता रहा,वहीं अष्टमी पर बड़ी भवानी मंदिर प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।मां के भक्त मुंह मे बाना छिदवाकर मंदिरो से जवारे विसर्जन के लिए लेकर निकले।महिलाएं, युवतियां बालिकाए अपने अपने सिर पर जवारे रखे निकली।नगर के अवध बिहारी मंदिर,गणेश मंदिर,बालाजी मंदिर एवम हजारिया विश्वनाथ मंदिर से जवारे कस्बे में धूमधाम से निकले एवम बड़ी भवानी माता मंदिर पहुंचे जहां पूजन अर्चन कर जवारे विसर्जित किए गए।