ललितपुर

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। महरौनी तहसील के गांव सौजना में शाम के समय खेत की भूमि में खाद डालने गये किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। रात्रि में पुलिस को सूचना मृतक के परिवार द्वारा दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी लेकर शीघ्र सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।ग्राम सौजना निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार रैकवार अपने खेत में देशी खाद डालने गया हुआ था। तभी शनिवार को शाम साढ़े 6 बजे बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए किसान समीप खड़े पीपल के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी वहां पर आकाशीय बिजली गिर गयी। जिसकी चपेट में आने से किसान वहीं पर बेहोश हो गया। उसके बाद परिजन गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां पर चिकित्सक ने किसान को महरौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद किसान को 108 एंबुलेंस से सीएचसी महरौनी लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।महरौनी तहसीलदार चंद्र भूषण प्रताप ने महरौनी सीएचसी पहुंच कर मृतक किसान के परिवारजनों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर मृतक के आश्रितों को शीघ्र सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button