अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। अग्निपथ योजना को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महरौनी नगर में फ्लैग मार्च निकाला । कस्बावासियों ने अपील कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर पुलिस को सूचित करें। अग्निवीर को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन व हंगामे को देखते हुए सोमवार को प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च की अगुवाई उपजिलाधिकारी डां रविप्रताप सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद ने की |प्रशासन द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च पूरे नगर का भ्रमण किया।वही इस फ्लैग मार्च की अगुवाई कर रहे उपजिलाधिकारी ने बताया की देशभर में अग्निवीरों को लेकर जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है उसे देखते हुए प्रशासन के आदेश पर एहतियात बरतते हुए यह फ्लैग मार्च निकाली गई है।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने युवाओं से शांति व्यवस्था बनाऐ रखने की अपील की तथा उन्होंने अराजकता फैलाने वालों पर कडी कार्रवाई की बात कही और कहा कि सोशल मीडिया पर होने वाले भड़काऊ पोस्ट और जमावड़े के लिए प्रोत्साहित करने पर कठोर करवाई की जाएगी।इस मौके पर तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप,नगर इंचार्ज राहुल राठौर,एस आई प्रेम सिंह सहित बडी संख्या मे पुलिस बल उपस्थित रहा |