अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर वर्षों से प्रतीक्षारत लोगों को इन दिनों भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। महज सौ-दो सौ फीट की दूरी का रास्ता अवरूद्ध होने से अब लोगों को पांच किमी दूर बाल सम्प्रेक्षण गृह से घूमकर मुख्यालय की ओर जाना पड़ रहा है। बारिश का मौसम शुरू होते ही सड़क पर भारी ट्राफिक और कीचड़ युक्त सड़क होने से लोगों की मुसीबत और अधिक बढ़ गयी। अब लोगों ने जिला प्रशासन से सदनशाह एसडीएस विद्यालय से लेकर सिद्धंन तक सड़क निर्माण की मांग उठायी है। ताकि लोगों को आवागमन में मुसीबत न हो।
गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर हुयी बारिश के कारण सिद्धंन पुल के आगे आईटीआई के पास सिर्फ 15-20 मिनट बारिश होने पर यह हाल हो गया था कि गाडिय़ां कीचड़ में फंसने लगी। सिद्धदन पुल से बुढ़वार रोड पर मुहल्ला सिद्धदनपुरा, नेहरू नगर जुगपुरा सहित लगभग 30-35 गांव है ।देवगढ़ रोड रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने से एक मात्र रास्ता बचा है। सिद्धदन पुल के नीचे से आईटीआई की तरफ व सदनशाह की तरफ रोड निकली हुई है। मात्र 15-20 मिनट बारिश होने पर ही यहां पर लबालव पानी भर गया