जालौन(उरई)। समाजवादी पार्टी नगर व ब्लॉक की मासिक बैठक का आयोजन देवनगर चैराहा पर पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें आगामी चुनावों को लेकर पार्टी को मजबूत करने व आपसी अमन-चैन कायम रखने पर चर्चा की गई। पार्टी के विधानसभा प्रभारी बलवान सिंह गुर्जर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से जुट जाये।गांव गांव पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष करें तथा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाये। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी ने कहा कि हम सभी को मिलकर आपसी सौहार्द पूर्ण रखना है। कुछ समाज विरोधी लोगों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की साजिश की जा रही है। ऐसे लोगों से सावधान रहना है अफवाहों पर ध्यान नहीं देना। इसी वर्ष नगर निकाय के चुनाव होने हैं। इन चुनावों को अभी से कमर कस ले। चुनाव से पूर्व नगर के प्रत्येक वार्ड में अध्यक्ष एवं महासचिव को वार्ड में बैठक कर चुना जाना। इसके लिए तैयार हो जाये।बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, कैलाश यादव, गजराज कुशवाहा, चंद्रप्रकाश यादव (थोपन), कृपाल सिंह गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष, लाखन निरंजन, सरताज भाई, विनय श्रीवास्तव सभासद, सोमिल यागिक सभासद, नरसिंह यादव सभासद, अक्षत चंसौलिया, लालजी गुप्ता, मोंटू मिश्रा, इस्हाक मंसूरी,अहमद राईन तूफानी, अंकुर यादव, अल्ताफ सलमानी, शकील खांन,तौफीक सलमानी, इमरान मंसूरी, शफीक राईन, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक का संचालन गौरीश द्विवेदी ने किया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close