जालौन

आदेश के बाद भी सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे संविदा कर्मी

0 वीडियो ने नोटिस देकर 3 दिन में आवास खाली करने के दिए थे निर्देश
0 सरकारी आवास पर अवैध रूप से जमाए हुए हैं कब्जा

जालौन(उरई)। क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में बने सरकारी आवास में संविदा कर्मचारी अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं।सरकारी आवास में बगैर किराया दिये अवैध रूप से रह रहे संविदा कर्मचारियों को बी डी ओ ने नोटिस देकर 3 दिन में आवास खाली करने के निर्देश दिए थे। आदेश के माह बीत जाने के बाद आवास खाले नहीं किये है।

क्षेत्र पंचायत कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मचारी कम्प्यूटर आपरेटर शिवभूषण व जनरेटर आपरेटर चन्द्र भूषण को विभाग द्वारा कोई सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया है। बगैर आवंटन के वर्षों से सरकारी आवास में रह रहे हैं तथा सरकार को किराये के नाम पर 1 सिक्का भी नहीं दे रहे। आवास में रहने के साथ ही बिजली, पानी की सुविधा भी फ्री ले रहे। बगैर आंवटन के सरकारी आवास में रह रहे संविदा कर्मचारी ने अनाधिकृत रूप से निर्माण कर लिया है तथा उसमें पशु पालन भी कर लिया है। टाइप 4 में अनाधिकृत रूप से सरकारी आवास पर कब्जा जमाये कर्मचारियों की जानकारी होने पर बी डी ओ संतराम ने 27 मई 22 को नोटिस जारी कर शिवभूषण व चन्द्रभूषण को सरकारी आवास को 3 दिन में खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। 3 दिन में आवास खाली न करने पर पुलिस बल के सहयोग से आवास खाली करा लेने की बात कही गयी थी। बी डी ओ द्वारा नोटिस में दर्शाये गये 3 दिन के स्थान पर आधा माह बीतने को है किन्तु संविदा कर्मचारियों ने सरकारी आवासों को खाली नहीं किया है। बी डी ओ के आदेश के बाद भी संविदा कर्मचारियों द्वारा आवास खाली न करने तथा बगैर किराया के सरकारी मकान में कब्जा करने व फ्री में बिजली पानी उपयोग करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मजे की बात तो यह कि नोटिस देने के बाद बी डी ओ भी इसे भूल गये हैं तथा अपने आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।बी डी ओ संतराम ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। अगर उन्होंने आवास खाली नहीं किये है तथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button