जालौन

बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही बकायेदारों के लिए समाधान योजना का लाभ उठाएं लोग

जालौन(उरई)। बिजली विभाग के बकाएदार शासन द्वारा उनके हित में चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लें। जिसमें सरचार्ज की शतप्रतिशत माफी के साथ बकाया बिलों को किस्तों में जमा करने की भी छूट दी जा रही है। अभी तक उक्त योजना के अंतर्गत मात्र 300 लोगों ने पंजीकरण कराया है। जबकि विभाग का लक्ष्य 21 हजार 700 लोगों को योजना के अंतर्गत लाभ देने का है।

विद्युत उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि शासन से एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्र के 21 हजार 700 बिजली उपभोक्ताओं को योजना लाभ देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 300 लोगों ने ही एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया है। बताया कि इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के बकाया बिलों का शतप्रतिशत सरचार्ज माफ किया जा रहा है। यह योजना 30 जून तक लागू है। उपभोक्ता चाहे तो बकाया बिलों का एकमुश्त भुगतान कर सकता है अथवा योजना के अंतर्गत आने वाले घरेलू एलएम एक के उपभोक्ता एक लाख से कम बकाया बिल को 06 किस्तों में एवं एलएम दो व निजी ट्यूबबैल उपभोक्ता एक लाख अधिक बिल को 12 किस्तों में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बिजली विभाग के बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि परेशानियों से बचने के लिए एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराकर अपने बकाया बिलों का भुगतान कर दें। अन्यथा चैकिंग के दौरान उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे और उनसे बकाया बिल की एकमुश्त वसूली की जाएगी।

Related Articles

Back to top button