जालौन

हर व्यक्ति कोरोना संक्रमण में अपने स्वास्थ्य के प्रति रहे जागरूकःआलोक

0 सामाजिक दूरी का पालन कर मास्क का लगाना न भूले

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें। बार बार हाथ धोने को अपनी आदत बना लें साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी करते रहें मास्क का सदैव प्रयोग करें। यह बात नायब तहसीलदार आलोक कटिहार ने ग्राम भिटारा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान कही।
विकास खंड के ग्राम भिटारा स्थिति पंचायत भवन में नायब तहसीलदार आलोक कटिहार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की थीम कोविड-19 व प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याण योजनाओं की रही। जिसमें नायब तहसीलदार ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि कोविड 19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए लापरवाही न बरतें। वैक्सीनेशन कराये तथा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। बार बार हाथ धोनों को अपने दैनिक जीवन की आदतों में शुमार कर लें। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा सदैव मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने शिविर में प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को उसका लाभ लेने की अपील की। अधिवक्ता सुभाष चंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों से गांव के विवाद गांव में ही सुलझाने और आपसी सामन्जस्य बनाए रखने के लिए कहा। पैनल अधिवक्ताा प्रदीप कुमार ने विभिन्न कानून संबंधी जानकारी ग्रामीणों को दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान गायत्री देवी, उमा किशोर, लेखपाल व सचिव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button