
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला गंगा एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बेतवा व उसकी सहायक नदियों के संरक्षण को किये जा रहे कार्यों की सूचना प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर गौतम सिंह ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण की ओर से पारित एमसी मेहता बनाम यूनियन आफ इंडिया एवं अन्य में दिनांक 11.09.2023 को पारित आदेश के अनुपालन के लिए बेतवा व सहायक नदियों के संरक्षण को किये जा रहे कार्यों की सूचना मांगी गयी है। अर्थ गंगा के तहत नदियों के दोनों तरफ 10 किमी तक रसायनखाद मुक्त खेती को बढ़ावा देने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि हाट के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन कर सूचना प्रभागीय निदेशक कार्यालय को प्रेषित कर दें। 2023-24 में कराये गए वृक्षारोपण के भौतिक सत्यापन को टीम गठित की गयी थी। जिसकी रिपोर्ट समस्त विभागों से अप्राप्त है। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्ताज, अधिशासी अभियंता सिंचाई भूपेश कुमार आदि मौजूद रहे।