
ललितपुर। मिशन शक्ति के चौथे चरण दृष्टिगत शारदीय नवरात्रों में कम्यूनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति दीदी के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत गांव-गांव चौपाल लगा महिलाओं, बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस लाइन से एक रैली निकाली गई। जागरुकता रैली में यूपी 112 के सभी तरह के वाहनों को सम्मलित किया,कार्यक्रम में आए समस्त छात्राओं बालिकाओं में बहुत उत्साह रहा। राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देंश पर मिशन शक्ति के चौथे चरण में कम्यूनिटी पुलिसिंग व शक्ति दीदी, नारी सुरक्षा अभियान संचालित हैं। महिला बीट पुलिस कर्मी सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, शापिंग माल आदि के आस-पास गश्त व चेकिंग करते हुए लोगों को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर रहे।