ललितपुर

रातों रात हुआ सीएचसी मड़ावरा का कायाकल्प, मण्डलीय टीम का निरीक्षण भी रहा खानापूर्ति

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में रातों रात चकाचक हो गया। जहां कल तक तीमारदारों को स्वच्छ पानी भी नसीब नहीं हो रहा था, वहां आज अचानक से सब कुछ चकाचक हो गय। होता भी क्यों नहीं भला जब बात वाहवाही लूटने की हो। साथ ही मण्डलीय टीम ने भी कायाकल्प के निरीक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की। बीते दिनों तक मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। तीमारदारों और मरीजों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा था। साथ ही जनरेटर सहित तमाम मशीनरी म्यूजियम बनी थी। अस्पताल में पंखे तो है मगर अधिकांश समय चलते नहीं हैं। बीते दिन तक एक्स रे मशीन को भी खराब बताकर लोगों को टरका दिया जाता है। कायाकल्प निरीक्षण में बात श्रेष्ठता की थी उसी के चक्कर में रातों रात सफाई अभियान चला। बीते दिन तक अस्पताल के अंदर से बाहर तक गंदगी का अंबार लगा रहता था। पीने के लिए पानी की टंकी, लोगों को आश्चर्य जब हुआ तब मंगलवार को अचानक से जनरेटर चलता दिखा, खराब एक्स-रे की मशीन चलने लगी, दर्जन सफाईकर्मी सफाई करते दिखे। इसके पीछे की सच्चाई केवल वाहवाही लूटना था।

Related Articles

Back to top button