ललितपुर

अधिवक्ता की पत्नी ने लगाई फांसी, पति बोला चार साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। जिले के कस्बा नाराहट में सोमवार को अघेड़ महिला ने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को अधिवक्ता पति जब घर पर पहुंचा तो पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पति ने बताया कि पत्नी स्वांस की बीमारी व मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उसका इलाज चल रहा था।

घर में भीतेजी को नाश्ता बनाकर खिलाया कस्बा नाराहट निवासी अधिवक्ता जयसिंह बुन्देला ने बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी ने उसे व उसके भतीजे को नाश्ता व खाना बनाकर खिलाया। जिसके बाद उसका भतीजा बागेश्वर धाम चला गया। जब वह तीन बजे लौटकर घर आया तो उसके पुत्र ने दरवाजे खोले। जब उसने देखा कि उसकी पत्नी सुषमा सिंह (57) नहीं दिखी। जिसके बाद उसने उसे खोजा तो वह कच्चे बने कमरे में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटकी थी।

महिला थी मानसिक रूप से विक्षिप्त पति जयसिंह ने बताया कि उसका एक पुत्र है वह भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसकी पत्नी चार साल से स्वांस की बीमारी से परेशान थी। साथ ही साथ वह भी मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रही थी। उसका इलाज भोपाल व ललितपुर में चल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए ललितपुर भेजा गया। थानाध्यक्ष नाराहट जयप्रकाश चौबे ने बताया कि महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button