ललितपुर

युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन,पत्नी मायके से नहीं आई तो उठाया आत्मघाती कदम, हालत गंभीर

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। जनपद ललितपुर के थाना मडावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोगराखुर्द में एक युवक ने पत्नि के मायके से नहीं आने के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। अधिक मात्रा में कीटनाशक दवा पीने से युवक की हालत गम्भीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। डोंगरा खुर्द निवासी फूलचंद पुत्र बबलू ने मंगलवार रात्रि के समय घर में रखी कीटनाश्क दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह आत्मघाती कदम उसने जब उठाया तब सभी परिवार वाले अपने अपने काम में व्यस्त थे।

युवक की मां ने बताया की एक सप्ताह पहले ही उसकी बहु मायके गई थी। बेटे ने बहु से लेने की बात की लेकिन, वह मायके नहीं आई तो उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।

युवक के दवा पीने की जानकारी घर वालों को जैसे ही हुई तो परिजन उसको निजी वाहन से मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए। जहां डॉक्टरों ने जांच में बताया की युवक द्वारा फसल में डालने वाली कीटनाशक दवा अधिक मात्रा में पी ली,जिससे उसकी स्थिति गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद मड़ावरा सीएचसी से ललितपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button